1952 की राजनीति में राजस्थान के आदिवासी...
राजस्थान के प्रथम चुनाव 1952 में जनजाति की स्थिति
-----------------------------------------------------------
राजस्थान के प्रथम चुनाव में जनजाति के लिए केवल बांसवाडा आरक्षित सीट थी पर हमारे 8 लोग सामान्य क्षेत्रों से चुनकर आये | जो एक क्रांतिकारी आगाज था इसको हमने कई बार दोहराया यह हमारी राजनितिक जागरूकता का परिचय है |
1-खानपुर (झालावाड़ )- श्री भैरव लाल कालाबादल- वोट 4870 (कांग्रेस)-बनाम जुहार सिंह-4868 (राम राज्य परिषद )
2-झालरापाटन(झालावाड़ )- श्री भगवान सिंह तरंगी-वोट 8411 (कांग्रेस) बनाम श्री गोविन्द सिंह -(राम राज्य परिषद )
3-नादौती(वर्तमान करोली ) )-श्री श्याम लाल मीना-वोट 10216 (कांग्रेस) बनाम पृथ्वी राज मीना -6479(निर्दलीय)
4-बागीदौरा-हरी राम मीना -निर्विरोध
5-घाटोल-श्री दुलजी-वोट 10217 (कांग्रेस) बनाम मदन सिंह-3199 (राम राज्य परिषद )
6-सराडा-सलुम्बर -लक्ष्मण भील (निर्विरोध )
7-लसाड़िया-उदयलाल-वोट 4533 (कांग्रेस) बनाम सवाई सिंह -4509 निर्दलीय
8-डूंगरपुर-श्री सोमा- (कांग्रेस)
9-बांसवाडा-बेल जी-वोट 8071 समाजवादी पार्टी बनाम भातेंद्र सिंह 4658 निर्दलीय।
Comments
Post a Comment